Etawah News: कोविड जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन

संवाददाता:महेश कुमार
इटावा: विकासखंड बढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग में निशुल्क कोविड-19 जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत के प्रधान श्री विमलेश कुमार यादव व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्वीटी मथुरिया के प्रयासों से आयोजित कराया गया । उक्त शिविर में विद्यालय के समस्त स्टाफ, ग्रामवासियों व अभिभावकों का निशुल्क कोविड-19 परीक्षण विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया। ग्राम से शत प्रतिशत लोगों ने शिविर में प्रतिभाग कर कोविड-19 माहमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही इससे बचाव के विभिन्न उपायों को जाना। विशेष रूप से ग्राम प्रधान उक्त शिविर में पूरे समय उपस्थित रहे और गांव वालों को कोविड जांच कराने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहे। बढ़पुरा ब्लॉक ए आर पी नागेंद्र पाल सिंह ने शिविर में उपस्थित होकर कोविड परीक्षण करवाया व शिविर में सहयोग किया। प्रधानाध्यापिका स्वीटी मथुरिया ने बताया ग्राम नगला भग्ग में ग्राम प्रधान जी बहुत ही सहयोगी एवं सभी कार्यों को तत्परता एवं पूर्ण मनोयोग के साथ करवाते हैं, उनके निरंतर प्रयासों से ग्राम के अधिकांश लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया है तथा उन्होंने स्वयं सबसे पहले अपना वैक्सीनेशन करा कर गांव वालों के सामने उदाहरण पेश किया था तत्पश्चात गांव में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह एवं जांच शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूजा यादव, दिलीप कुमार ,ब्रह्माशंकर, सीमा कुमारी आदि उपस्थित रहे |