आशीष कुमार इटावा: ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर का भव्य विदाई समारोह का आयोजन लोकप्रिय यू वा ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

विदाई समारोह में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित प्रधानगणों के आँखें नम दिखी। ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने बीडीओ कंचन राम के विदाई अवसर पर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उपहार भेंट कर उनको सम्मानित किया और उन के अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुए उन्हें विदा किया।