Etawah News: Kanpur mother-daughter death: Congress workers staged a sit-in demonstration in the collectorate, demanding that the guilty officers be sent to jail
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं कलेक्ट्रेट परिसर में कानपुर मां-बेटी की मौत के मुद्दे पर सरकार का घिराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपते हुए राज्यपाल से दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग की है।
मां-बेटी की मौत में जो जिले के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसियों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाल ही में कानपुर के रूरा में प्रशासन के अधिकारियों के सामने गरीब परिवार की दो महिलाएं जिंदा जलकर खाक हो गई थीं। उसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि कानपुर देहात में गरीब परिवार को जिंदा जलने के लिए छोड़ दिया गया। अधिकारियों कर्मचारियों पर मुकदमें दर्ज किए गए, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
इसके साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो। साथ ही योगी सरकार गरीबों को आवास देने के वादे करती है, लेकिन इस झोपड़ी में रहने वालों को आवास क्यों नहीं मिला। योगी सरकार बुलडोजर के दम पर कब तक राजनीति करेगी गरीबों को कुचला जा रहा है। वहीं, सत्ता में रहने वाले नेता गरीबों की भूमि पर कब्जा कर रहे है उनके यहां सरकार क्यों बुलडोजर नहीं चलवा रही।प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे, वाचस्पति द्विवेदी, सुधांशु पांडे, सुशील कुमार तिवारी, सचिन संखवार, नितेश तिवारी, अंसार अहमद, मोहम्मद आदिल, मोहन लाल प्रजापति, आशुतोष दीक्षित, करन राजपूत, आसिफ जरदान, शिवा ठाकुर, शोजेब रिजवी आदि लोग शामिल रहे।