Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  जैन समाज ने तीर्थ सम्मेद शिखर जी पहाड़ी की पवित्रता बनाये रखने हेतु दिया ज्ञापन

संवाददाता: दिलीप कुमार

इटावा: श्री दिगंबर जैन विकास समिति (रजि.) इटावा उत्तर प्रदेश एवम् समस्त अल्पसंख्यक इटावा जैनधर्म समुदाय द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री व अन्य के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रधानमंत्री जी, पिछले कुछ महीनों से श्रद्धा के इस अक्षुण्ण तीर्थ स्थल शिखिरजी झारखंड प्रान्तकी पवित्रता और सुचिता को सैर सपाटे व पिकनिक के नाम पर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। पिकनिक,ट्रेकिंग या फिर मात्र मनोरंजन के लिये आने वाले यात्री इस पवित्र पहाड़ पर मांसाहार व शराब का सेवन करते पाए गए हैं जो अहिंसा व शान्ति प्रेमी जैन समुदाय के लिये बेहद पीड़ाजनक है।

Etawah News: Jain society has given a memorandum to maintain the sanctity of Shikhar Ji hill.

अल्पसंख्यक जैन समाज इटावा केन्द्र सरकार से यह आग्रह करता है कि  धर्मनिरपेक्ष देश भारत के संविधान की धारा 29 के अन्तर्गत जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल शिखर जी झारखंड प्रान्तकी पवित्रता व सुचिता को बनाये रखने हेतु केन्द्र सरकार अपना संरक्षण प्रदान करते हुये उचित कदम उठाये और पहाड़ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को अति शीघ्र रोका जाए और अल्पसंख्यक जैन समाज की सुरक्षा एव विश्व भर से पहुंचने वाले अल्पसंख्यक जैन समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है माननीय प्रधानमंत्री जी इस पत्र का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई करते हुए अल्पसंख्यक जैन समाज को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराने में अपना पूर्ण योगदान देंगे पूरे भारतवर्ष का ही नहीं विश्व भर का जैन समाज हमेशा आपका आभारी रहेगा।

ज्ञापन देने वालों में सुदर्शन जैन,धर्मेंद्र कुमार जैन,अजीत बाबू जैन,संजू जैन ठेकेदार,चक्रेश जैन,देवेंद्र जैन,टननू जैन, हिमांशु जैन, अनूप कुमार जैन, महेश कुमार जैन, ऋषभ जैन, अनुज जैन, अप्पू जैन, रविंद्र जैन, विजय कुमार जैन, बोबी जैन , सुबोध कुमार जैन, धर्मेंद्र कुमार जैन गद्दा वाले, शैंकी जैन, महावीर जैन, अभिषेक जैन, अंकित जैन आदि जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स