ETAWH NEWS: Jagatguru Shankaracharya Amritananda Devtirth ji will visit Shri Sharda Sarvagya Peeth from Kashmir in 32nd Shri Ramcharit Manas Conference
ब्यूरो ससंवाददाता
इटावा: स्व0 श्री धरनीधर रिटा0 IRS के अथक प्रयास द्वारा 32 वां श्री राम चरित मानस सम्मेलन 20,21 दिसम्बर 2021 को प्रदर्शनी पण्डाल,इटावा में दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति ही लगातार आयोजित होने वाले इस 32 वें श्री रामचरित मानस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सारस्वत पद- श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य अनन्त श्री स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज,श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर को इटावा की इस पावन धरती पर आमंत्रित करने का सौभाग्य हम सबको मिला है। अतः धर्म व मानस से जुड़े सभी लोगों से अपील है कि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी के अमृत विचारों को सुने और उन्हें सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद भी लें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्री राम जन्मभूमि पावन अयोध्या से आचार्य श्री रघुनाथ दास त्रिपाठी अध्योध्यास्थ विद्धत धर्म प्रचार संस्थान ,रामबाग हाता नया घाट अयोध्या पधारेंगे आप सभी उनके श्री मुख से कथा का सपरिवार आनंद लेकर लाभान्वित हों । उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार अग्रवाल CA एवं संरक्षक मानस सम्मेलन व अध्यक्ष इटावा फाउंडेशन डॉ विश्वपति त्रिवेदी रिटा0 IAS (पूर्व सचिव भारत सरकार) ने संयुक्त रूप से दी।