Etawah News: मांगे पूरी ना होने पर बिजली विभाग की बेमियादी हड़ताल शुरू
कार्य बहिष्कार कर बिजली विभाग की हड़ताल शुरू

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरु कर दी। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे उनकी समस्याओं का निदान ना होने और मांगे पूरी ना होने के कारण अब बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर बैठ गये।
बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार करते हुए अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गये। बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले दिनों से अपनी मांगों को लेकर नियमानुसार कार्य करने का अभियान चला रहे थे। इस अभियान के बाद कर्मचारी संगठनों ने कहा था कि यदि उनकी मांगे पूरी ना हो तो फिर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
बिजली विभाग के कर्मचारियों व संगठन के नेताओं ने बताया कि उनके संगठन की प्रबंधन के साथ बातचीत सफल नही रही है इसके कारण बेमियादी हड़ताल शुरु की गयी हे। बिजली विभाग के इंजीनियरों व कर्मचारियों ने बताया कि समस्याओं का निदान न होने तथा मांगे पूरी न होने के कारण यह आंदोलन किया जा रहा है। इंजीनियर व कर्मचारी अपनी मांगो को मनवाने को लेकर आज पूर्ण कार्यबहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गये।