Etawah News: इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में चौ. सुघर सिंह की छात्राएँ रही अव्वल

इटावा: महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी मैदान में किया गया। शुक्रवार को बालिका वर्ग के लिए आठ टीमों का पंजीकरण हुआ। जिसमें पहला मैच ज्ञान चंद इंटर कॉलेज इकदिल एवं आदर्श इंटर कॉलेज लवेदी के बीच खेला गया। जिसमें ज्ञानचंद जैन इकदिल की टीम 21-11 अंक से विजयी रही। दूसरा मैच राजकीय इंटर कॉलेज और हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के बीच खेला गया जिसमें हिंदू विद्यालय जसवंतनगर विजयी रहा, तीसरा मैच एसएस मेमोरियल सैफई और चौधरी सुघर सिंह जसवंतनगर के बीच खेला गया, जिसमें चौधरी सुघर सिंह जसवंतनगर 22- 8 से विजयी रहा। चौथा मैच बाबूराम सरस्वती इंटर कॉलेज बकेवर और जनता इंटर कॉलेज बकेवर के बीच खेला गया जिसमें जनता कॉलेज बकेवर विजेता रहा।
पहला सेमीफाइनल ज्ञानचंद जैन इकदिल और सुधर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर के बीच खेला गया। जिसमें चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच हिंदू विद्यालय जसवंतनगर और जनता इंटर कॉलेज बकेवर के बीच खेला गया। जिसमें हिंदू विद्यालय ने 21-15 से फाइनल में जगह बनाई, इस तरह फाइनल मैच बालिका वर्ग में हिंदू विद्यालय और चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के बीच खेला गया और फाइनल मैच चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की लड़कियों ने 15- 13 से जीत हासिल की। उपविजेता हिंदू विद्यालय रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग ओपन मैच भी संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 10 टीम पंजीकृत हुई। जिसका पहला सेमीफाइनल लक्ष्मी लिटिल लखना और राजकीय इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज ने 15-13 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल आरकेपी हैवरा व आरबी क्लब जसवंतनगर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें आर बी क्लब विजय रहा।
ओपन फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज और आरबी क्लब जसवंतनगर के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज ने आरबी क्लब को हराकर 21-15 से जीत लिया। इस प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज ओपन में भी प्रथम रहा और उपविजेता आरबी कैलाश रहा। खेल के समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंजूश्री के कमलों से कार्यक्रम का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता बालक तथा बालिका वर्ग में निर्णायक नरदेव आर्य सचिव क्रीडा माध्यमिक शिक्षा एसएन इंटर कॉलेज, सह सचिव आशा वशिष्ठ आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हिमांशु यादव राजकीय इंटर कॉलेज सिंदौस, कौशलेंद्र यादव, नाजिश इकबाल, शाहिद अख्तर एचएमएस इस्लामिया, मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंजू श्री एवं सुनीता कुशवाहा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उदी ने बालक बालिका और ओपन बालक वर्ग के विजेता टीम को पुरस्कृत ट्रॉफी सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जीआईसी व संयोजक पूरन सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व अतिथियों का आभार जताया।