Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कस्बा क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी ने भेष बदलकर खाद-बीज की दुकानों पर की छापेमारी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी का अलग ही रूप देखने को मिला जिसमें अधिकारी साहब अनिल कपूर की नायक फिल्म की तरह टी-शर्ट और लोअर के साथ सिर पर अंगोछा बांध कर कस्बा क्षेत्र में खाद बीज की दुकानों पर चेकिंग करने निकल पड़े। अधिकारी साहब ने कस्बा की खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी कर स्टाक का सत्यापन किया।

Etawah News: District Agriculture Officer disguised raids on fertilizer-seed shops in the town area

जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह सुबह 10 बजे से कुछ मिनट पहले रजमऊ गांव की साधन सहकारी समिति पर पहुंचे जो बंद थी वहां कई किसान खाद मिलने के इंतजार में बैठे हुए थे। केंद्र प्रभारी से उनकी बात हुई तो उसने शीघ्र पहुंचना बताते हुए 300 बैग डीएपी की उपलब्धता बताई। बैदपुरा की साधन सहकारी समिति पर उन्हें पर्याप्त स्टॉक और नियमानुसार बिक्री होते हुए मिली। सैफई में इफको बाजार फ्रेंचाइजी पर डीएपी उपलब्ध थी किंतु पॉश मशीन से बिक्री में किसी का नाम अंकित किया गया था एवं चालान किसी और नाम से जबकि रजिस्टर में कोई और नाम अंकित थे। श्री सिंह ने अभिलेखों में हेरफेर देखते हुए उस दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जबकि यहां साधन सहकारी समिति पर डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी और नियमानुसार बिक्री हो रही थी।

Etawah News: District Agriculture Officer disguised raids on fertilizer-seed shops in the town area

सैफई में ही श्याम जी इंटरप्राइजेज किसान सेवा केंद्र पर डीएपी देने से मना किया बाद में जब स्टॉक जांच किया तो 228 बैग पाए गए। दुकान का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया। नगला बरी स्थित रामजी खाद भंडार पर डीएपी नहीं थी। यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। बिक्री 267 रूपए के स्थान पर 280 में हो रही थी जिस पर उन्होंने दुकान के लाइसेंस को तत्काल निलंबित कर दिया। अधिकारी साहब जब सैफई रोड स्थित श्री दुर्गा बीज भंडार पर पहुंचे तो वहां डीएपी मांगने पर दुकानदार ने डीएपी देने से मना कर दिया स्टॉक शून्य बताया। जब जांच की गई तो स्टॉक मौजूद था लिहाजा दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया।

कृषक भारती सेवा केंद्र आगरा रोड पर स्टॉक बोर्ड पर बीस दिन पहले की तारीख 01 अक्टूबर में सूचनाएं अंकित थीं। भंडार दर्शाया गया था किंतु स्टॉक में छ: बैग पाए गए तो श्री सिंह ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वे आनंद एंड संस इटावा रोड पहुंचे जहां डीएपी नहीं थी और यूरिया पर्याप्त उपलब्धि थी जिसकी बिक्री अधिक मूल्य पर की जा रही थी इस पर लाइसेंस निलंबित कर दिया। हाईवे चौराहा के बाद बाजार में श्री राम ट्रेडर्स पर डीएपी उपलब्ध नहीं थी। यूरिया उचित रेट पर विक्रय की जा रही थी। इसी प्रकार किसान सेवा सहकारी समिति कैस्त पर भी खाताधारकों को खाद की नियमानुसार बिक्री की जा रही थी।

जांच व कार्रवाई के बाद श्री सिंह ने कहा कि वे किसानों को खाद, बीज व दवा की बिक्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें तथा बिक्री की रसीद प्रदान करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स