Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Etawah News : ट्रक पिकअप के हादसे को पुलिस गंभीरता से लेती तो उजड़ने से बच जाते 6 परिवार- जाने पुलिस की लापरवाही

 

दिलीप कुमार इटावा । बकेवर से सब्जी खरीदने आते समय पिकअप मालिक व उसमें बैठे पांच सब्जी विक्रेताओं की हादसे में मौत हो गई। डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर चल रही पिकअप में ट्राला की टक्कर लगने से वह 20 फिट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गई और उसमें सवार 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के लिए परिजनों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है, कहा जा रहा है कि हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई थी लेकिन गड्ढे में कराह रहे घायलों को निकालने के बजाय पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे, परिजनों ने स्वयं ही पहुंचकर अपनों को गड्ढे से निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस अफसरों ने भी पुलिस की लापरवाही मानी और थानाध्यक्ष को हटा दिया।

बकेवर से इटावा सब्जी विक्रेताओं को लेकर आ रही एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसा ट्राला के डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में आ रही पिकअप में टक्कर लगने से हुआ। ट्राला की टक्कर से पिकअप 20 फिट नीचे पानी गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल होकर पानी में ही तड़पने लगे। मृतकों के परिजनों का कहना है कि घटना के आधे घंटे के अंदर ही पुलिस पहुंच गई थी और पुलिस ने घायलों को पानी भरे गड्ढे में तड़प रहे घायलों को देखा भी लेकिन उसमें से निकालकर इलाज को भेजने की जहमत नहीं उठाई गई। एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें दूर से ही पानी में पड़े घायलों को बारी- बारी एक व्यक्ति ने देखा लेकिन उसने उनको निकालने की जहमत नहीं उठाई। यही नहीं पुलिस ने ही घटना की जानकारी परिजनों को दी, तब परिजन लगभग डेढ़ दो घंटे बाद पहुंचे, तब तक घायल पानी में ही तड़पते रहे। पानी से परिजनों ने ही घायलों को निकाला। लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकीं थीं। लेकिन उनके बचने की संभावना पर पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया, अस्पताल में 7 में से 6 को मृत घोषित किया गया। परिजनों ने सब्जी विक्रेताओं की मौत का जिम्मेदार पुलिस को मानते हुए बवाल का प्रयास किया। लेकिन घटना स्थल पर पहुंचे डीएम जेबी सिंह, एसएसपी आकाश तोमर ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया। एसएसपी ने प्रथमदृष्टया घटना में पुलिस की लापरवाही मानी और फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी अतुल लखेरा को थाने से हटाकर रिट सेल से अटैच कर दिया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स