Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया के पति का ब्लैक फंगस से निधन

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: इटावा के भरथना से विधायक सावित्री कठेरिया के पति उदय नारायण का लखनऊ पीजीजीआई में इलाज के दौरान ब्लैक फंगस वायरस के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ने के बाद वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे।फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था।
भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया के पति उदय नारायण पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर लखनऊ में ही तैनात थे। 22 मई को इटावा दौरे पर आए सीएम योगी ने सैफई मिनी पीजीआई में उनका हालचाल लिया था। सैफई मिनी पीजीआई में आराम न मिलने से करीब तीन दिन बाद ही उन्हें लखनऊ पीजीआई में रेफर कर दिया गया था। जहां उनके फेफड़ों के संक्रमण का इलाज किया जा रहा था।