Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: हिन्दू सेवा समिति ने निकाली 7वी भव्य श्रीराम विजय यात्रा, शहर की गलियां जय श्रीराम के जयघोषों से गूंजीं

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: असत्य पर सत्य व अन्याय पर न्याय की जीत के विजय पर्व दशहरा पर पूरा नगर भगवामय हो गया। हिन्दू सेवा समिति के तत्वाधान में 7वीं श्रीराम विजय यात्रा हर्षोल्लास से निकाली गई। इस बार समिति के द्वारा शहर के प्राचीन शिव मंदिर टिक्सी टेम्पल से यात्रा का शुभारम्भ हुआ। यात्रा का शुभारंभ इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, डॉ रामविलास वेदांती पूर्व सांसद अयोध्या, ने भगवान राम की आरती उतारकर किया। शहर में जगह-जगह आरती पूजन व पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत हुआ। यात्रा में शामिल युवाओं का हुजूम दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर केसरिया पताकायें लहराते हुए जय श्रीराम का नारा लगाया।

Etawah News: Hindu Seva Samiti took out the 7th grand Shri Ram Vijay Yatra, the streets of the city resonated with the chants of Jai Shri Ram

श्रीराम विजय यात्रा शहर के प्राचीन शिव मंदिर टिक्सी टेम्पल से शुरू हुई जो छैराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, नगरपालिका चौराहा, पक्की सराय, तिकोनियां, कहारनपुल, नौरंगाबाद चौराहा, हर्षनगर बलराम सिंह चौराहा, पक्का तालाब चौराहा होती हुई पक्का तालाब के किनारे पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Etawah News: Hindu Seva Samiti took out the 7th grand Shri Ram Vijay Yatra, the streets of the city resonated with the chants of Jai Shri Ram

जहां इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, डॉ रामविलास वेदांती पूर्व सांसद अयोध्या, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ हिंदुत्व प्रखर वक्ता एवं सलाहकार, डॉक्टर मृदुला कठेरिया चेयरमैन शांति पब्लिक स्कूल भरथना इटावा, गणमान्य अतिथियों व वक्ताओ ने जनसभा को संबोधित किया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स