Etawah News : तेज बारिश ने शहर को किया जलमग्न, तालाबों के रूप में नजर आयी, अधिकांश गलिया

गुलशन कुमार इटावा। शनिवार 4 बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश ने शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया। जिसके चलते शहर की तमाम गलियां एक प्रकार से मिनी तालाबों में तब्दील होकर रह गयीं। लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा।
स्थिति यह आ गयी थी कि लोगों को दो से तीन फुट तक भरे हुए पानी से होकर जाना पड़ा। लगातार तेज हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से बदल कर रख दिया। कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर गया। बारिश के पानी के साथ ही नाली-नालों की गंदगी भी सड़कों पर बहती हुई नजर आयी।
आसमान में काले-काले बादलों ने अपना स्थान कायम कर लिया। ठंडी तेज हवाएं चलने लगी। अचानक 4 बजे के आसपास तेज बारिश का आगमन हुआ। लोगों ने सोचा था कि यह बारिश कुछ ही पलों की, और धीमी गति से होगी लेकिन तेज बारिश ने लोगों का यह अनुमान गलत साबित कर दिया।
इटावा की सड़कों और मैनपुरी फाटक अंडर पास पर स्थिति यह हो गयी थी कि सवारियों को दो फुट तक भरे हुए पानी से होकर बारिश के बीच ही अपने गंतव्य को जाना पड़ा। कई तो गिरते-गिरते बचे।
पानी को निकालने को लेकर पम्प का सहारा लेना पड़ा। आईटी आई चौराहा, गांधी कालोनी, विजय नगर, मैनपुरी फाटक साइड रोड, प्रकाश टॉकीज रोड, फ़्रेंड्स कालोनी, शान्ति कॉलोनी, रामनगर, सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश के साथ जलभराव देखने को मिला।