Etawah News: आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले हेल्थ वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ- कुलसचिव

संवाददाता महेश कुमार
सैफई/इटावा: सैंफई उ0प्र0आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कार्यरत हेल्थ केयर वकर्स द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान भी कार्य को पूरी तत्परता व गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है तथा ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल से कुछ हेल्थ केयर वकर्स अनुपस्थित पाये गये। साथ ही कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत् कुछ हेल्थ केयर वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ भी तत्परता से अपनी डयूटी नहीं कर रहे है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत् कुछ हाउस कीपिंग स्टाफ के खिलाफ कोविड-19 के दौरान कार्य को गंभीरता से नहीं करने तथा अपने ड्यूटी स्थान पर उपस्थित न मिलने के कारण उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकांश हेल्थ केयर वकर्स काफी गंभीरता से कोविड-19 के दौरान पिछले आठ महीनों से अपने कार्यों का निर्वाह पूरी तत्परता से कर रहे है। जबकि कुछ हेल्थ केयर वकर्स इस कोविड-19 महामारी के दौरान भी कार्य को पूरी तत्परता व गंभीरता से नहीं कर रहे है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा देर रात आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में पोस्ट आपरेटिव वार्ड में निरीक्षण के दौरान वहाॅ तैनात कुछ हेल्थ केयर वकर्स अनुपस्थित पाये गये जिसके लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात की गयी है।
इस सम्बन्ध में कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने यह भी बताया कि कुलपति महोदय के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर तथा कोविड-19 अस्पताल का औचक निरीक्षण देर रात में अधिकारियों द्वारा किया जाना शुरू किया गया है। इसी क्रम में पोस्ट आपरेटिव वार्ड में निरीक्षण के दौरान वहाॅ तैनात कुछ हेल्थ केयर वकर्स अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल में भी कुछ हेल्थ केयर वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ भी अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं पाये गये। आस-पास चेक कराने पर भी उनकी उपस्थिति नहीं मिली, जो कि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर से पोस्ट आपरेटिव वार्ड में बेहद गंभीर मरीज रखे जाते हैं तथा वहाॅ किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित हेल्थ केयर वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है।