Etawah News: सराय भूपत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का हुआ उदघाटन।

आशीष कुमार
इटावा ।आज ब्लॉक जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में ग्राम प्रधान बीना यादव,और शशिबाला बी. एच. डब्ल्यू .के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। मौके पर उपस्थित रही संगिनी कृष्णकांति आशा राजवती ।
बेसिक हेल्थ वर्कर शशिबाला ने बताया कि सराय भूपत स्वास्थ्य उपकेन्द्र ए. एन. सी.पंजीकरण,कोविड वैक्सीनेशन, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन ,सर्दी जुखाम, खाँसी की दवा भी उपलब्ध ,परिवार नियोजन के साधन आदि सुबिधायें उपलब्ध रहेंगी ।प्रधान वीना यादव ने भी अपना वी पी चेक करवाया ।सुधीर, विनेश यादव ,अंकित, आदि लोंगो को स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा उपलब्ध हुई । मौके पर मौजूद रहे प्रधान पति रमेश यादव ,नागर प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ करू, ग्रामवासी सुदेश यादव उर्फ माथुरी सोनू यादव ,सुधीर यादव, छोटा,विनेश यादव ,कमलेश ,श्यामवीर ,राजेश आदि मौके पर उपस्थित रहे।