Etawah News: सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भाजपा स्थापना दिवस पर शुरू हुए सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 50 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देश पर भरथना युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमेध अवस्थी की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ जितेंद्र बाजपेयी समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बुखार,खांसी, जुकाम आदि रोगों के मरीजो की जांच कर दवाएं दी गई। इससे पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मनोज गुप्ता, जीतू चौहान, विशाल कौशल, नितिन ऋषिश्वर, सुभाष यादव, कुलदीप यादव, बंटू यादव, जयदीप त्रिपाठी, प्रशांत चौहान, कोमल यादव, गौरव गुप्ता, मोनू शुक्ला मौजूद रहे।