Etawah News: Grand parade organized on the occasion of 73rd Republic Day
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं भव्य परेड की सलामी ली गयी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश उपस्थित रहे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारिंगण को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के प्रशंसा चिन्ह (पदक) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन मे 73वें गणतन्त्र दिवस को बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक देहात, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन, रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारिगण आदि उपस्थित रहे।