Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बिजली के खम्बे में उतरे करंट से बकरी की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): क्षेत्र के एक गाँव में खेत से चारा खाकर वापस लौट रहीं बकरी, धरवार में लगे लोहे के इलेक्ट्रिक पोल से चिपक कर मर गई। बकरी मालिक (40वर्ष)ओसपाल पुत्र रघुवीर पाल निवासी ग्राम धरवार ने यह घटना देख आनन-फानन में बाकी बकरियों को मौके से दूर भगाया और लकड़ी डन्डे से बकरी को हटाने का प्रयास किया।
कामयाब ना होने पर बिजली घर फोन कर घटना की जानकारी दी तब जाकर क्षेत्र की बिजली काटी गई तब तक बकरी की मर चुकी थी बकरी की बकरी मालिक ने बताया कि उसकी कीमत लगभग 20 हज़ार थीं। ओसपाल की माली हालत ठीक नहीं है वह बकरी चरा कर एवं दूसरों के खेतों में मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करता है।