Etawah News: Garib Kalyan Diwas / Kisan Kalyan Mela / Development Block Level Agricultural Investment Fair / Seminar meeting concluded
संबादाता अतुल कुमार
ब्लॉक बडपुरा मैं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को जन्मसताब्दी के उपलक्ष्य में कृषि तंत्र का सुद्रीकरण और कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत आयोजित गरीब कल्याण दिवस / किसान कल्याण मेला विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी कार्य क्रम मैं सम्मलित हुई इटावा विधायिका श्री मती सरिता भदौरिया जी ने वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन , आवास योजना अंतर्गत 25 नवीन स्वीकृत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,ग्राम पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।इस मौके पर पार्टी के कई नेताओ ने कार्यक्रम को संबोधित किया । इस मौके पर समस्त ग्रामीण, व आस पास के लोगो ने व पार्टी कार्य कर्ताओं ने विधायिका जी श्री मती सरिता भदौरिया जी का स्वागत किया ।