Etawah News: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव 2020 आयोजित

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा । नमामि गंगे द्वारा आयोजित गंगा उत्सव 2020 का आयोजन जिलाधिकारी महोदया के नेतृत्व में सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस गंगा उत्सव में सैकड़ों विद्यालयों ने अपनी सहभागिता की। इस दौरान प्राध्यापकों एवं उपस्थित अभिभावकों ने गंगा एवं उसकी सहायक नदी यमुना के संरक्षण हेतु चलाए जा रहे सरकार के विभिन्न प्रयासों को जाना एवं उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
डॉ राजीव चौहान महासचिव स्कॉन ने बताया कि दिनांक 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गंगा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष करता है आज उसी कड़ी में इटावा जिला प्रशासन गंगा उत्सव में अपनी सहभागिता कर रहा है आने वाले दिनों मैं स्कॉन गंगा की सहायक नदी यमुना में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को यमुना के प्रति भी संवेदनशील बनाने का प्रयास करेगा।
राजेश वर्मा प्रभागीय निदेशक ने बताया कि आज के गंगा उत्सव में शैक्षिक परिवार के विभिन्न अध्यापकों ने अपनी सहभागिता की है साथ ही टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश एवं स्वदेश जैसी अन्य संस्थाओं ने भी इस उत्सव को मनाने में अपना सहयोग प्रदान किया संजय सिंह उप प्रभागीय निदेशक ने कार्यक्रम की सफलता हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वन विभाग के कर्मचारी, स्कॉन के अजय कुमार, संजीव चौहान, अनुज कुमार तिवारी, तथा जनपद के समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया