Etawah News: दो सडक दुर्घटना में चार बाइक सवार घायल

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/इकदिल: अलग-अलग स्थानों पर बाइकों व ऑटो की टक्कर लगने से चार बाइक सवार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहला घटना चितभवन गांव के पास रेलवे ओवर ब्रिज के पास की हैं यहां पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे आमने सामने से आ रहे दो बाइकें आपस में टकरा जाने से बाइकों पर सवार राहुल पुत्र शेर यादव (23) व दूसरी बाइक सवार शिवाकांत पुत्र शिवशरण (38) व उनके रिश्तेदार उमेश पुत्र श्याम बिहारी (30) निवाणीगण चितभवन इकदिल बुरी तरह घायल हो गए। तीनों युवकों को घायलवस्था में इलाज के लिए राहगीरों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी घटना नेशनल हाइवे इकदिल ओवर ब्रिज के पास दोपहर करीब तीन बजे हुई। जब कानपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनिल कुमार पुत्र समेर सिंह निवासी दलेलपुर थाना ढेरापुर कानपुर देहात गिरकर घायल गया। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।