Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: 5 अगस्त से बांटा जाएगा गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पांच अगस्त को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इटावा में वितरण के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए हें। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह ने बताया कि प्रत्येक राशन की दुकान पर 100-100 लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व् नोडल अधिकारी ने सभागार में राशन वितरण के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन की दुकान पर सजावट, सैनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए। खाद्यान्न का वितरण कोरोना प्रोटोकॅाल से किया जाए। सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।