Etawah News : जसवंतनगर के फक्कड़पुरा व पड़ाव मंडी को आज सेनेटाइज किया गया

जसवंतनगर के फक्कड़पुरा व पड़ाव मंडी को आज सेनेटाइज किया गया
आशीष कुमार । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर कस्बा क्षेत्र जसवंतनगर के मुहल्ले फक्कड़पुरा में सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। आज शनिवार से प्रदेश में लॉक डाउन घोषित होने के बाद शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी घरों को सेनेटाइज किया गया।
साथ ही मच्छर के प्रकोप को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। यहां सभी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया एवं लोगों को जागरूक भी किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करने से ही कोरोना वायरस से जंग जीता जा सकता है। अन्यथा इसका कोई इलाज नहीं है। साथ ही बताया कि स्वच्छता कार्य को लेकर सफाईकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतनी का दिशा निर्देश दिया जा रहा ह
विकास खंड जसवंत नगर में कोविड 19के मरीज मिलने से संक्रमित क्षेत्र पड़ाव मंडी एवं फकड़पुरा मोहल्ला मे उप जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि पूरे क्षेत्र को बहुत ही अच्छी तरीके से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा बहुत ही बारी की से पूरे क्षेत्र को सैनी टाइजेशन गया जिसमें कहीं लोगों ने कार्यो को पूरा किया। अभी जसवंत नगर में रेल मंडी एवं लुधपुरा क्षेत्र अभी बाकी है जिस में सैनी टाइजेशन होना बाकी हे।