Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, हार जीत का गणित शुरू

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसी क्रम में जिले में विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। मतदान संपन्न होने के बाद से प्रत्याशियों की हार-जीत का गणित लगाया जा रहा है। अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Etawah News: The fate of the candidates imprisoned in the EVMs, the math of defeat and victory begins

जिले की तीन विधानसभा सीटों पर उतरे सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में रहें। रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिले के मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हुए अपना विधायक चुन लिया है।

Etawah News: The fate of the candidates imprisoned in the EVMs, the math of defeat and victory begins

हालांकि प्रत्याशियों में से कौन विधायक बनेगा इसका फैसला 10 मार्च को होगा। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे हैं। रविवार देर शाम मतदान के बाद प्रत्याशियों के कार्यालय पर हार-जीत का गणित लगाया जाना भी शुरू हो गया। शाम के समय वापस लौटे पोलिंग एजेंटों ने पार्टी कार्यालय पर अपने यहां की स्थिति से प्रत्याशियों को अवगत कराया।

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स