Etawah News: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, हार जीत का गणित शुरू

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसी क्रम में जिले में विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। मतदान संपन्न होने के बाद से प्रत्याशियों की हार-जीत का गणित लगाया जा रहा है। अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
जिले की तीन विधानसभा सीटों पर उतरे सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में रहें। रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिले के मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हुए अपना विधायक चुन लिया है।
हालांकि प्रत्याशियों में से कौन विधायक बनेगा इसका फैसला 10 मार्च को होगा। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे हैं। रविवार देर शाम मतदान के बाद प्रत्याशियों के कार्यालय पर हार-जीत का गणित लगाया जाना भी शुरू हो गया। शाम के समय वापस लौटे पोलिंग एजेंटों ने पार्टी कार्यालय पर अपने यहां की स्थिति से प्रत्याशियों को अवगत कराया।