Etawah News: वाछिंत अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे “ऑपरेशन धडपकड अभियान” के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाछिंत अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 13.02.2021 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा ऑपरेशन धडपकड अभियान के क्रम में सरसईनावर रोड हनुमान मन्दिर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया ।तो उक्त व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 303 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध मे जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश मैं आए कि गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब सिहं पुत्र वृंदावन सिहं निवासी चतुरीपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी एक अभयस्थ किस्म का अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मेहताव सिंह पुत्र श्री वृन्दावन सिंह निवासी ग्राम चतुरीपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी ।