संवाददाता आशीष कुमार : इटावा सफारी में अब शेरों के लिए दो नए एनीमल हाउस बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए सफारी की ओर से जो प्रस्ताव बनाया गया था शासन ने उसे हरी झंडी दे दी है। अब लॉकडाउन खुलने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चन्द राजपूत ने बताया कि एनीमल हाउस बनाए जाने को मंजूरी मिल गई है।

सफारी में शेरों की बढ़ती संख्या और शावकों के बडे़ होने के चलते नए एनीमल हाउस बनाने की जरूरत पड़ रही है। दो नए एनीमल हाउस बन जाने से शेरों को सुगमता से रखा जा सकेगा। सफारी में फिलहाल शेरो और शावकों की संख्या 18 हो गई है। इस संख्या को देखते हुए जगह की कमी महसूस की जा रही है जिसके चलते नए एनीमल हाउस का प्रस्ताव बनाया गया था। सफारी में शेरों के लिए शुरूआती दौर में चार ब्रीडिंग सेंटर बनाए गए थे। मंजूरी मिलने के बाद अब दो नए एनीमल हाउस बनाए जाएंगे। इनमें शेरों को रखा जाएगा। शावक शिम्बा व सुल्तान साढ़े तीन वर्ष के हो चुके हैं और उन्हे पहले ही एक बाड़े में शिफ्ट किया जा चुका है। शावक बाहुबली को भी अलग किया जा चुका है। जेसिका के तीन शावक फिलहाल अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं उन्हें भी 27 जून के बाद जेसिका से अलग किया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त स्थान की जरूरत पड़ेेेेगी ।