Etawah News: Etawah Help Desk officials submitted memorandum to SSP for action against Etawah's Deputy CMO Mr. Niwas, who was caught making indecent remarks on Hindu deities
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर फसे इटावा के डिप्टी सीएमओ श्री निवास के खिलाफ कार्यवाही के लिये इटावा हेल्प डेस्क के पदाधिकारियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ एसएसपी कार्यालय जाकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन। बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर और हिन्दू धर्म पर अशोभनिय टिप्पणी करके डिप्टी सीएमओ ने अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया है।
अजय धाकरे ने कहा कि डिप्टी सीएमओ ने हिन्दू देवी देवताओं के साथ साथ आर एस एस समेत हिन्दू संघठनो पर भी अभद्र टिप्पणी की है। महत्वपूर्ण पद पर बैठे ऐसे अधिकारी समाज को बांटने और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते है ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चहिए। अजय धाकरे ने कहा कि वो जल्द ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और डिप्टी सीएमओ पर कार्यवाही की मांग करेंगे। ज्ञापन देते समय इटावा हेल्प डेस्क के मयंक भदौरिया, काव्य दुबे, अक्षय त्रिवेदी, दीपक तोमर, आशीष भदौरिया, बीजेपी मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य मौजूद रहे।
आरोपी डिप्टी सीएमओ डॉ. श्री निवास यादव की सफाई
आरोपी डिप्टी सीएमओ डॉ. श्री निवास यादव ने बताया की उनका मोबाइल फोन कल सुबह सीएमओ आफिस से ड्यूटी समय चोरी हो गया था, पहले वो समझते रहे मोबाइल कही गुम हो गया है लेकिन जब आपत्तिजनक पोस्ट शुरू हुई तो लगा साजिश है। साजिश के तहत किसी ने मोबाइल से ऐसी पोस्ट बदनाम करने के लिए सोशल साइट पर पोस्ट की है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस में दर्ज करा दी है।