संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: एकलव्य शूटर्स अकैडमी पर चल रही अंतर्जनपदीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन उप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव एवं थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री नवरत्न गौतम द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर किया गया इस प्रतियोगिता में लखनऊ कन्नौज फर्रुखाबाद औरैया इटावा लखीमपुर सहित प्रदेश के करीब 100 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल, सुधीर यादव ,आलोक गुप्ता ,अवनीश त्रिपाठी को एकेडमी के संस्थापक राहुल तोमर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, एकेडमी के संस्थापक राहुल तोमर ने बताया कि इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद की टीम सर्वाधिक मेडल के आधार पर ओवरऑल चैंपियन घोषित की गई वही दूसरे स्थान पर इटावा तथा तीसरे स्थान पर लखनऊ के निशानेबाज रहे। समापन के अवसर पर डॉ मुकेश यादव इटावा के सीनियर खिलाड़ी गौरव दिक्षित, प्रेमपाल अनुराग, वर्षा भदोरिया, एकलव्य प्रताप को शूटिंग स्टार ऑफ इटावा सम्मान से सम्मानित किया।विवेक शाक्य सुशांत यादव आर्यन बलराम सिंह गौरी सौरभ शाक्य , रोहिणी राठौर, रोहित यादव, दीपेंद्र राठौर, विकास, एकलव्य ने अपने-अपने वर्गों में गोल्ड मेडल प्राप्त किए थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री नवरत्न सिंह गौतम ने प्रतियोगिता के ऑफिशियल रहे रवि रतन किशोर हिमांशु सैनी सौरव शाक्य दीपेंद्र टोनी साइमन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।