Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: साइकिल ट्रैक पर माइनर सिल्ट का अतिक्रमण, राहगीरों को होती परेशानी

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव भीखनपुर के अंतर्गत साइकिल ट्रैक है जिस पर माइनर की सफाई के दौरान बहुत सारी सिल्ट एवं गंदगी साइकिल ट्रैक पर जेबीसी द्वारा डाल दी गई है जिस कारण उस तरफ से निकलने वाले लोग जो भीकमपुर ज सोहन और भी अन्य गांव से जसवंतनगर बाजार की तरफ बाजार की तरफ आते हैं जिस कारण कोई हादसा हो सकता है।
एक तरफ माइनर की सिल्ट है और दूसरी ओर गांव के लिए लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है कहीं पर पशु बंदे हैं और कहीं पर वृक्षारोपण कर रखा है उधर से निकलने वाले वाहन बहुत सारी धूल उड़ाते हुए निकलते हैं और साइकिल वाले विवश होकर गिर पड़ते हैं कहीं-कहीं तो मोटरसाइकिल वाले भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते। माइनर की जब भी सफाई होती है। हर बार यही क्रम दोहराया जाता है और आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।