Etawah News : सम्राट अशोक विजय धम्म दिवस एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

संवाददाता आशीष कुमार
बौद्ध आर्मी संगठन भारत रजिस्टर्ड संस्था के द्वारा आज सिद्धार्थ महाविद्यालय में एक सभा आयोजित की गई जिसमें उनके जो पदाधिकारियों का गठन हुआ उससे संबंधित प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ और सम्राट अशोक की तरह विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों से संपर्क अभियान जारी रहेगा एवं गौतम बुद्ध के अनुयायियों का जोड़ना एवं सम्मान समान विचारधारा रखने वाले लोगों से यह संगठन अपना कारवां बढ़ाता रहेगा बौद्ध आर्मी संगठन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारी जाति ने कई पार्टियों को सपोर्ट किया
आज हमारी जाति की लोगों को कोई भी पार्टी ने आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया जबकि हमारी जाति की की हिस्सेदारी वोट बैंक बहुत अधिक है हम यह चाहते हैं की हम भी राजनीति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं हम भी किसी भी पार्टी का संचालन कर सकते हैं हमारा भी अध्यक्ष हो सकता है और विधायक भी हो सकता है देश की बागडोर संभाल सकते हैं मगर हमारा या हमारी जाति के लोगों का कोई भी उत्थान करने वाला सामने नहीं आया हमारी दशा हीन की हीन ही रही है हम अपने संगठन के द्वारा अपने समाज एवं हमारे संगठन से जुड़ने वाले हर व्यक्ति एवं समाज का उत्थान करना चाहते हैं अध्यक्ष जी से पूछे जाने पर कि आने वाले समय में आपका संगठन किसी पार्टी का सपोर्ट करेगा तो उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा से जो भी पार्टी प्रेरित होगी उसके बारे में हमारा संगठन इस पर विचार करेगा माननीय अध्यक्ष जी के द्वारा हमारे युवाओं को आगे आकर इस संस्था से जुड़कर समाज में अच्छी विचारधारा रखने वाल़े व्यक्तियों को जोड़ने का आह्वान किया ।