Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: चुनाव कर्मियों को मिली रक्षा किट

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना गया है जिनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं इम्युनिटी बूस्टिग आयु रक्षा किट के द्वारा तय की है।

इसी क्रम में मंगलवार को प्रेरणा सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं दुग्ध प्रौद्यगिकी महा विद्यालय में प्रशिक्षण लेने वाले पीठासीन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि मतदान कार्मिको को जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा 1180 आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। किट वितरण कार्य का शुभारंभ डीएम ने किया।

इस दौरान डा. मनोज दीक्षित ने बताया कि आयु रक्षा किट में स्वास्थ्य वर्धक, एंटीआक्सीडेंट, श्वसन तंत्र क्षमतावर्धक च्यवनप्राश है जिसे एक दिन में एक बार छह ग्राम मात्रा में गुनगुने पानी के साथ लेना है। रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुष काढ़ा 150 मिली पानी के साथ मे तीन ग्राम डालकर उबालना है तथा आधा कप रह जाने पर सुबह शाम दोनों समय सेवन करना है। विषाणु नाशक, ज्वर नाशक गिलोय युक्त संशमनी वटी दो गोली सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन करना है। ड्रापलेट इन्फेक्शन से बचाव के लिए अणुतैल की 2 बूंद सुबह शाम नासाछिद्रो में प्रयोग करना है।

डा. लोकेश कुमार सिंह व डा. कमल कुमार कुशवाहा ने कुल 54 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पांच जोनल मजिस्ट्रेट को किट वितरण कर इसके चमत्कारिक प्रभाव के बारे में बताया। डा. प्रीती यादव ने बताया कि मतदान कर्मी होने कारण महिलाओ में संक्रमण होने की संभावना एवम चुनाव प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न तनाव को रोकने में अणु तैल की भूमिका महत्वपूर्ण है। केवल अणु तैल का प्रयोग इम्युनिटी के साथ-साथ बालों को स्वस्थ रखने में भी सहायक है। आयु रक्षा किट वितरण कार्यक्रम के दौरान डा. संतोष कुमार, डा. अमित गुप्ता, डा. पूनम गौर, डा. रजनी, मानवी शाक्या, डा. ललित द्विवेदी, डा. अरविद ने किट वितरण में सहयोग प्रदान किया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स