Etawah News: बेसिक शिक्षा कार्यालय इटावा में मिशन प्रेरणा कक्ष में ई पाठशाला कंट्रोल रूम का प्रारंभ किया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जनपद इटावा में नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ जी ने बेसिक शिक्षा के कार्यों में तत्परता लाने एवं मिशन प्रेरणा, मिशन कायाकल्प, अध्यापक उपस्थिति अभिभावकों से संपर्क एवं विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने हेतु बेसिक शिक्षा कार्यालय इटावा में मिशन प्रेरणा कक्ष में कंट्रोल रूम का प्रारंभ किया।
इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन सभी विकास खंडों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों एवं अभिभावकों से संबंध स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से वर्तमान में संचालित मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला दूरदर्शन कार्यक्रम के प्रसारण की जानकारी मोहल्ला पाठ शालाओं के संचालन की स्थिति के साथ-साथ विद्यालय में हो रहे कायाकल्प की तुरंत जानकारी प्राप्त की जा सकेगी साथ ही इस माध्यम से बेसिक शिक्षा कार्यालय का सीधा जुड़ाव समुदाय से हो पाएगा एवं अध्यापकों तथा अभिभावकों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जा सकेगा। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देशन में यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन हर विकासखंड में फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जाएगा। राज्य संसाधन समूह के सदस्य संजीव चतुर्वेदी मीनाक्षी पांडे रामजन्म सिंह द्वारा इस कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की जाएगी।आज कंट्रोल रूम की शुरुआत करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ ने बढ़पुरा एवं भरथना विकासखंड के रतनपुर एवं पाली के अभिभावकों से वार्ता की कोविड-19 के कारण वर्तमान में बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं बच्चों की शिक्षण व्यवस्था जारी रखने हेतु विभाग द्वारा ई पाठशाला के साथ-साथ मोहल्ला पाठशाला का संचालन किया जा रहा है जिसके बारे में अभिभावकों से बात करने पर उन्होंने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रसंता व्यक्त की।