Etawah News : डीपीएस इटावा के बच्चों ने मारी बाज़ी, 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक अंक

डीपीएस इटावा के बच्चों ने मारी बाज़ी, 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक अंक
महेंद्र बाबू इटावा । डीपीएस इटावा के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्यन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ डीपीएस के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यहां के अभिषेक सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है। अभिषेक ने फिजिकल एजूकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
डीपीएस की दूसरी टाॅपर गौरी पोरवाल (96.6 प्रतिशत काॅमर्स) रहीं जबकि तीसरा स्थान आरना सिंह (95.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला। चैथा स्थान मालविका चैबे (95.6 प्रतिशत पीसीएम), पांचवां स्थान देव अवस्थी (95.2 प्रतिशत पीसीएम), छठवां स्थान मानसी यादव (95 प्रतिशत काॅमर्स) व सातवां स्थान पुलकित गुप्ता (94.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला।
आठवें स्थान पर ओमजी शर्मा (94.2 प्रतिशत पीसीबी), नौवें स्थान पर मयंक सविता (93.8 प्रतिशत पीसीएम) व दसवें स्थान पर अभिषेक कुमार (93.6 प्रतिशत पीसीबी) रहे।
बच्चों की इस सफलता पर डपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर आगे की परीक्षाओं में सफल होने का आशीर्वाद दिया।