Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Etawah News : डीपीएस इटावा के बच्चों ने मारी बाज़ी, 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक अंक

 

डीपीएस इटावा के बच्चों ने मारी बाज़ी, 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक अंक

महेंद्र बाबू इटावा । डीपीएस इटावा के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्यन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ डीपीएस के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यहां के अभिषेक सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है। अभिषेक ने फिजिकल एजूकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

Etawah News

डीपीएस की दूसरी टाॅपर गौरी पोरवाल (96.6 प्रतिशत काॅमर्स) रहीं जबकि तीसरा स्थान आरना सिंह (95.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला। चैथा स्थान मालविका चैबे (95.6 प्रतिशत पीसीएम), पांचवां स्थान देव अवस्थी (95.2 प्रतिशत पीसीएम), छठवां स्थान मानसी यादव (95 प्रतिशत काॅमर्स) व सातवां स्थान पुलकित गुप्ता (94.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला।

Etawah News

आठवें स्थान पर ओमजी शर्मा (94.2 प्रतिशत पीसीबी), नौवें स्थान पर मयंक सविता (93.8 प्रतिशत पीसीएम) व दसवें स्थान पर अभिषेक कुमार (93.6 प्रतिशत पीसीबी) रहे।

Etawah News

बच्चों की इस सफलता पर डपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर आगे की परीक्षाओं में सफल होने का आशीर्वाद दिया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स