Etawah News: दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद ने प्यासों की प्यास बुझाने को लगाया निशुल्क प्याऊ
जल ही जीवन, मानवसेवा ही सच्ची समाज सेवा: बाबा हरनारायण यादव
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद इटावा एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाबा हर नारायण यादव ने आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 वें जन्मोत्सव पर इटावा रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल वितरण किया। पिछले लगातार 21 वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाबा हर नारायण यादव व उनकी संस्था द्वारा हर वर्ष ग्रीष्मकालीन निशुल्क प्याऊ लगाया जाता है जिसमें शीतल आरओ जल का वितरण किया जाता है।
दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाबा नारायण यादव ने अपील की है की समाज सेवा से हम किसी जरूरतमंद तक सेवा पहुंचा सकते हैं। उन्होने कहा कि हम सभी को जल संरक्षण एवं स्वच्छता, नशा जहर है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय एकता व पर्यावरण विषय के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें देश में आपदाओं के समय भी मानव व प्रकृति की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए ताकि उस घड़ी में हम लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा कर सके। जल ही जीवन मिशन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाबा हर नारायण यादव जी के साथ संस्था से बीना यादव, डॉ अभिषेक यादव, डॉ शिप्रा यादव, डॉ नेहा, आशीष यादव, अवनीश टिंकू यादव, गौरव यादव, बाबूराम मिश्रा, किरन, अलका, आरजू, पंकज, शौकिराम, अमर सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता व सहयोगी मौजूद रहे।






