Etawah News: डोर टू डोर सदस्यता अभियान से लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी की बैठक धरवार गांव में संपन्न हुई और डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाकर करीब आधा सैकड़ा लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया। पार्टी कार्यकर्ता अंकित जाटव के यहां सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि एड. चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम के बताए गए रास्ते बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की नीतियों पर आगे बढ़कर अगले विधानसभा चुनाव के बाद आजाद समाज पार्टी की सरकार बनाऐंगे तथा बहुजन समाज को हुक्मरान बनाकर भारतरत्न बाबा साहब डा. बीआर अम्बेडकर और कांशीराम के सपनो को सच करेंगे।
इसके लिये कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर पार्टी के अधिकाधिक सदस्य बनायें व बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने में जुट जाएं। बैठक में भीम आर्मी नेता रतन बौद्ध, आजाद समाज पार्टी नेता गौरव आजाद, धर्मेन्द कुमार, अंकित जाटव, लकी कठेरिया, रमन बाल्मीकि, अमर चौधरी आदि मौजूद रहे।