Etawah News: डीएम ने किया कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरोई 1-8 कम्पोजिट भरथना इटावा का जिलाधिकारी अवनीश राय ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया। बच्चों से व्याकरण व सामान्य ज्ञान से संबधित प्रश्न पूछे। बच्चों के सही उत्तर देने पर संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। साथ ही एमडीएम में दिए जाने वाले भोजन की जांच की। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक भोजन दिए जाने का निर्देश है। जिसका अनुपालन किया जाए, अगर इसमें किसी तरह की कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को कक्षा में पढ़ाते हुए देश की आजादी में किन महापुरूषों का योगदान रहा आदि प्रश्न पूछे। जिसके जवाब बच्चों ने सही सही बताये तो जिलाधिकारी ने संतोष जाहिर किया। महापुरुषों के जवाब में चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस आदि नाम बताए। जिलाधिकारी ने पठन-पाठन की गुणवत्ता सहित अन्य बिंदुओं की जांच की। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी भरथना, व विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित मिले।