Etawah News: पंडित श्रीराम बाजपेई जी का जन्म दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्मानित किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा में पंडित श्रीराम बाजपेई जी का जन्म दिवस कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में सम्मानित जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान राजू राणा ने बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर मनाया । जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय एवं जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव का स्कार्फ पहनाकर जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार ने स्वागत किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य में श्रीमान बाजपेई जी की लगन, कर्तव्य निष्ठा, तथा उनके उत्साह का विस्तार पूर्वक बखान किया और कहा कि जब अंग्रेज भारतीय बच्चों को स्काउटिंग से दूर रख रहे थे तब श्रीराम बाजपेई ने 1914 में स्वतंत्र रूप से उन्हें “बालक सेवा कार्य दल ” गठित कर स्काउटिंग का ज्ञान दिया । स्काउटर और गाइडर ने पंडित श्रीराम बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और भारत में स्काउटिंग की शुरुआत पर अपने अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजू संखवार, अच्युत त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त स्वीटी मथुरिया, मंजू लता, डॉ सुनील कुमार, कुलदीप कुमार , दाऊ दयाल वर्मा, राजकुमार आईटी कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । जिला सचिव रविंद्र सिंह यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय एवं जनपद के सभी स्काउटर गाइडर का आभार व्यक्त किया ।