Etawah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अन्य ने बैदपुरा थानाध्यक्ष को किया संमानित।

संवाददाता रिषी पाल सिंह
इटावा 6 दिसंबर को बैदपुरा थानाअध्यक्ष मोहम्मद हामिद सिद्दकी ने बिना शादी के बापस गयी बारात को बापस लाकर, शादी कराकर वर-बधू को आशीर्वाद देकर जो मिशाल पेश की थी उसी से प्रेरित होकर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव , मंत्री तरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष सोमहरी अवस्थी ,सदस्य अनूप तिवारी ,जितेंद्र त्रिपाठी ,मंत्री राजेश सिंह चौहान ,राकेश सिंह राठौर, राजेश प्रजापति के साथ थाना परिसर बैदपुरा पहुंचकर थानाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
वहीं इसके पहले क्षेत्राधिकारी भर्थना के द्वारा इटावा के एक वरिष्ठ पत्रकार को ₹140000 देकर दरियादिली दिखाने से प्रेरित होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें भी प्रतीक चिन्ह देकर एवं अंग वस्त्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान के साथ इसी प्रकार से दोबारा भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा था यह पुलिस का वो चेहरा है जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है क्षेत्राधिकारी भर्थना एवं थानाध्यक्ष वैदपुरा के द्वारा जो उदाहरण पेश किया गया वह उदाहरण पुलिस के लिए एक अच्छा उदाहरण है जिससे आम लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है।