Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत डूंगरी के ग्राम नगला पीरजी में जलभराव की विकराल परिस्थिति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा जलभराव की विकराल परिस्थिति को लेकर जिसकी निरंतर कई वर्षों से अनदेखी के कारण आम जनमानस बेहद परेशान हो रहा है तथा जिस कारण लगातार गंदगी फैल रही है। लोग बीमार पड़ रहे हैं इस समस्या का निराकरण सिर्फ रेलवे लाइन को पार करके छोटे नाले को बड़े नाले में जोड़कर ही किया जा सकता है।
जिलाधिकारी से मिलकर रेल मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी इटावा के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर किया। जलभराव की विकराल समस्या का जल्द निराकरण हो जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर सचिन यादव के साथ एड सुबोध सिंह, अशोक दिवाकर, नितिन यादव, सुभाष चन्द्र, पुष्पेंद्र सिंह, सुधीर राजपूत आदि मौजूद रहे।