Etawah News : जिलाधिकारी जे.बी.सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बैठक

जिलाधिकारी जे.बी.सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बैठक
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । कोरोना वाइरस से बचाव व सावधानी के संबंध में लोगों को जगरूक करने के लिए जिलाधिकारी जे.बी. सिंह ने की प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इसमें कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक प्रबंध करने और प्रशासनिक अधिकारियों को तमाम कार्यालय में सरकारी भवनों में साफ-सफाई व दवाइयों के छिड़काव करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में कोरोना वाइरस के संबंध में लोगों को जगरूक करने पर जोर दिया गया। इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रैफिक, मुख्यचिकत्सा अधिकारी पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी जी ने बताया कि कोरोना वाइरस के संबंध में शासन से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्ही दिशा-निर्देशो को हमें फॉलो करना है।
जिले में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना है। कही पर भी किसी तरह की गंदगी नहीं होने दी जाएगी। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों को ढक्कर ही नगर से बाहर भेजा जाएगा, ताकि कहीं पर भी कूड़ा न गिरे। हम अपने आस पास के साथ ही अपने कार्यालय को भी स्वच्छ रखेंगे। ई-रिक्शा या रिक्शा के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वाइरस से बचाव के संबंध में लोगों को जगरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सतर्क हैं और लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वे अपने आस-पास गंदगी न होने दें, जिससे हम बीमार होने से बच सके।