संवाददाता महेश कुमार
मकसूद पुरा निवासी मोहम्मद इदरीश लोकतंत्र सेनानी का बीमारी के चलते निधन हो गया आप 73 वर्ष के थे। उन्होंने इमरजेंसी के दौरान माननीयनेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ जेल यात्रा की थी वह अपने पीछे अपना परिवार रोते बिलखता छोड़ गए उनके निधन का समाचार मिलते ही एसडीएम सदर श्री सिद्धार्थ जी के निर्देशन में तहसीलदार इटावा द्वारा उनके जनाजे पर पुष्प अर्पित उपरांत पुलिस गारद द्वारा अंतिम सलामी दी गई,

उनके जनाजे को कब्रिस्तान बारिश ख्वाजा में सुपुर्द ख़ाक किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा पुराना शहर चौकी इंचार्ज मोहम्मद कामिल, राजकिय ठेकेदार मोहम्मद शारिक, आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, आफताब, फहीम आलम, अखलाक अंसारी सहित तमाम रिश्तेदार व परिचित लोग शामिल रहे।