Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : बकेवर के पास NH2 के किनारे मिला अज्ञात युवती का शव

रिषीपाल सिंह इटावा । आज दिनांक 25-06-2020 को थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत NH-2 हाईवे किनारे बिजौली गांव के एक खेत में एक अज्ञात युवती का शव मिला है शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, बकेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। युवती की पहचान नही ही सकी,युवती ने अपने गले मे लाल धागे में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को धारण किया हुआ है।
युवती के शव की शिनाख्त होना अति आवश्यकता है उक्त महिला के संबंध में जानकारी देने एवं शिनाख्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बकेवर मोबाइल नंबर 9454403264 तथा क्षेत्राधिकारी भरथना मोबाइल नंबर 9454401959 पर संपर्क करें।