Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सास द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद, बहू को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: विकासखंड जसवंतनगर की बहू डॉ. अंजलि यादव पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव मोंटी पुत्र प्रो. डॉ0 ब्रजेश चंद्र यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख के रूप में अपने परिवार की पांचवी सदस्य हैं। एक ही परिवार के पांचवें सदस्य का ब्लॉक प्रमुख बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है।

Etawah News: After mother-in-law withdrew nomination, daughter-in-law declared as block chief unopposed
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने और संतोष यादव द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के कारण प्रसपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. ब्रजेश यादव की पुत्रवधू एवं निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की पत्नी डॉ. अंजलि यादव को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित करते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष कुमार पटेल ने एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व बीडीओ ऋतु प्रिया की मौजूदगी में प्रमाण पत्र प्रदान किया है। प्रो. डॉ. ब्रजेश यादव की पुत्रवधू डॉ. अंजलि यादव गत वर्ष फरवरी में ही अनुज मोंटी के साथ परिणय बन्धन में बंधी थीं। 27 वर्षीया अंजलि का मायका फर्रुखाबाद में है और उन्होंने लखनऊ से बीडीएस की डिग्री हासिल की है। वह योग्य दंत विशेषज्ञों में शुमार हैं। उनके पति चूंकि पूरे चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ एजूकेशन के निदेशक हैं इसलिए अब अंजलि ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठ कर जुगौरा परिवार की विरासत को भी रोशन करेंगीं। इस परिवार के चौधरी रामपाल सिंह यादव ने 29 वर्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुखी संभाली थी। वह चार बार लगातार इस पद पर रहे। उसके बाद उनके पुत्र प्रो डॉ. ब्रजेश, उनकी पुत्रबधू संतोष यादव, फिर पौत्र अनुज मोंटी यादव ब्लॉक प्रमुख बने। वर्ष 2011 से 2016 तक यह सीट एससी आरक्षित होने के कारण प्रो. ब्रजेश के करीबी इस पद पर बैठे जरूर थे मगर वह जुगौरा परिवार की छत्र छाया में ही रहे। अब उनकी बहू डॉ. अंजलि यादव ब्लॉक प्रमुख पद पर इस परिवार की पांचवीं सदस्य हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स