इटावा में कोरोना योद्धाओ को किया गया सम्मानित
रिषीपाल सिंह इटावा । आवास विकास कॉलोनी इटावा में कोरोना योद्धाओं तथा सफाई कर्मियों का सम्मान कृष्ण मिशन स्कूल में किया गया इस अवसर पर लायन सफारी के (वन्य चिकित्सक) डॉक्टर गौरव गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सफाई नायक समाज के सच्चे प्रतिनिधि हैं जो कि निश्चित रूप से सम्मान के पात्र हैं इस कार्यक्रम में अशोक कुमार द्वितीय (सुपरवाइजर) महेश ,वीरेंद्र ,राजेश नीरज, वीरेंद्र ,श्री चंद रामा ,अनीता, मीना सहित 25 कर्मचारियों को मालाएं एवं अंग वस्त्र पहनाकर पहना कर सम्मानित किया गया साथ में मिष्ठान व फल वितरण किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह चौहान (जिला उपाध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा निर्मल सिंह कुशवाह (जिला कोषाध्यक्ष) पिछड़ा मोर्चा सीताराम सिंह जादौन( प्रबंधक) कृष्णा मिशन स्कूल, देवेंद्र द्विवेदी ,मुनिराज वर्मा (प्रांतीय नेता विद्यार्थी) परिषद ,गोपाल नाम देव (जिला मंत्री) पिछड़ा मोर्चा, गिरीश तिवारी भूत अध्यक्ष आवास विकास कॉलोनी ,जगमोहन कुशवाहा ,फौजी हरिश्चंद्र परिहार आदित्य सिंह द्विवेदी, राधेश्याम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।