Etawah News : इटावा के लिए अच्छी खबर कोरोना मरीज के संपर्क में रहे 24 में सभी लोगो की रिपोर्ट आई,

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जसवंतनगर तहसील के नगला भगत में पॉजिटिव निकले एक व्यक्ति के कारण पूरे गांव से परिवार के पांच सदस्यों सहित 25 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिन सभी की रिपोर्ट पूर्व में पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति को छोड़कर नेगेटिव आई है। साथ ही जिले के 24 और टेस्ट नेगेटिव आए हैं।
परिवार के पांच सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजने के साथ सभी को जसवंतनगर के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। जिनके परिवारीजन के साथ गांव के कुल 24 लोगो का सैंपल संदिग्ध अवस्था मे जांच के लिए भेजे गए थे जो आज देर शाम उन सभी 24 लोगो की रिपोर्ट नार्मल आयी ।
डीएम के मुताबिक करीब 400 की आबादी वाले गांव की एक किलोमीटर की परिधि में आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखी है। धर्मवीर के परिवार के पांच लोगों (मां, पिता, पत्नी, पुत्र, पुत्री) को अभी दो दिनों तक कुआरन्टीन रहना होगा।