Etawah News: कोरोना टीकाकरण अभियान, एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने कराया वेक्सिनेशन

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के गांव में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत नगला भगत गांव में शिविर लगाया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया।
क्षेत्र में लगातार गांव में 45 वर्ष से अधिक आयु की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। कुछ गांव में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं तथा गठित की गई कोविड निगरानी समितियां भी घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण हेतु लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्रेरित कर रही हैं। 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है इसके लिए स्थानीय पंचायत सचिव, लेखपाल, प्रधान, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकत्री आशा बहुओं इत्यादि का सहयोग लिया जा रहा है। नगला भगत गाँव में लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविर में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार भी लोगों को प्रोत्साहित करने पहुंचे।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम नीतू सिंह, पंचायत सचिव सोनम कुशवाहा, प्रधान सतेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक राधा रानी,सहायक अध्यापक रचना गौतम, श्रीकृष्ण, सतीश,आंगनवाडी कार्यकत्री सुमित्रा देवी व वैजन्ती माला, आशा बहू रूबी देवी, शिमला कुमारी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।