Etawah News : जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 24 तक हो गईं, पर हम है कि आज भी नहीं सुधरें, घरों में रुकोगे तभी हम सब स्वस्थ रहेंगें
आशीष कुमार। कोरोना वैश्विक बीमारी से निबटने के लिए जहां आज पूरा विश्व लड़ रहा है वही इटावा जिला एवं जिले के कस्बा जसवंतनगर देखने में ऐसा लगता है कि यहां कुछ हुआ ही नहीं है यहां लगभग 18 लोग करोना पीड़ित चिन्हित किए गए हैं फिर भी देखने में लगता है कि यहां के लोगों को कोई भय ही नहीं लोग बाजार में निकलते हैं ,तो बिना सैनिटाइजर एवं बिना मास्क के ही बाजार में आ जाते हैं और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में खूब खरीदारी करते हैं ।
लोगों को यह भी पता नहीं है की इस बीमारी का परिणाम बहुत ही गंभीर है। जसवंत नगर कस्बा अत्यधिक सकरी गलियों वाला बाजार है यहां लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते हैं और पुलिस प्रशासन भी नाकाम सा नजर आता है क्योंकि सकरी सड़कें होने के बावजूद यहां अधिकतर जाम लगा रहता है ।
जाम के कारण लोगों को भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ता है इस कारण बाजार में संक्रमण का खतरा और भी अधिक ज्यादा हो गया है क्योंकि माननीय एसडीएम महोदय ने यहां शेड्यूल के अनुसार दुकानों का खुलना तय किया है फिर भी लोग यहां ज्यादा संख्या में आकर खरीदारी करते हैं ।
प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी लोग यह समझने को तैयार नहीं है की हम अपने घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। नगरपालिका जसवंतनगर ने भी लोगों को सचेत करने के लिए अनेक स्लोगन एवं सड़कों पर नारे लिखवाए हैं फिर भी लोग बाजार में आकर भीड़ लगाते हैं।