Etawah News: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चला स्वच्छता अभियान
सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शास्त्री चौराहे पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत शास्त्री चौराहे पर लगी शास्त्री जी की प्रतिमा को पानी से साफ कर किया माल्यार्पण, साथ ही साथ जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत व पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य संग कार्यकर्ताओं ने नुमाइश पंडाल में शहीद स्मारक पर सफाई अभियान चलाया व शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
इस दौरान पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, भाजपा महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, अनन्त अग्रवाल, मुकेश यादव, श्री भगवान पोरवाल, सांसद की निजी सहायक अनुराग त्यागी, मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।