Etawah News: दिल्ली पब्लिक स्कूल मे धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दिल्ली पब्लिक स्कूल मे बड़ी धूम धाम से आज बाल दिवस मनाया गया। छोटे छोटे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर सभी लोगों का मन अपनी मन मोहक मुस्कान से मोह लिया । आज के कार्यक्रम मे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे प्री- प्राइमरी के बच्चों ने फैसी ड्रेस पहन कर कैट वाक किया ।
जिसमें छोटे बच्चों में डॉक्टर, इंजीनियर, ट्रेफिक, पुलिस, रानी लक्ष्मीबाई ,चाचा नेहरू एवं सुपरमैन की भेष भूषा मे बेहद आकर्षण लग रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना सिंह ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि,चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उनकी याद मे ही हम सभी बाल दिवस मनाते हैं। कार्यक्रम मे सभी बच्चों को एक ज्ञानवर्धक एनीमेशन मूवी भी दिखाई गई ।
अंत मे सभी बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवं वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव द्वारा टॉफी,बिस्किट बांटने के साथ साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर कॉर्डिनेटर रितु वर्मा, मंजू सिंह भदौरिया, किरन सिंह,ज्योति कुशवाहा,सपना श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।