Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव बने चंद्रेद प्रताप

संवादादाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कार्तिकेय यादव के निर्देशन पर समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवमपाल के द्वारा चंद्रेद प्रताप सिंह को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। शिवम पाल ने बताया कि इनकी समाजवादी पार्टी के प्रति ईमानदारी निष्ठाभाव लगन व कार्य शैली को ध्यान में रखते हुए इनको यह जिम्मेदारी दी गयी।
नवयुक्त जिला सचिव ने भरोसा दिलाया कि होने वाले 2022 में होने वाले चुनाव में माननीय अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाऊंगा। मैं पूरी ईमानदारी तन्मयता से अपने पद का निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर मु0 यू0 बि0 के राष्ट्रीय सचिव राहुल यादव, शिव मंगलसिंह, जिला सचिव पदम तिवारी, अवनीश यादव, मोइन खान, सतेंद्र प्रताप, सनी कुशवाह, मनोज सविता, मनोज यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।