Etawah News: बाल दिवस के उपलक्ष में रेडवुड ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुए

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: बाल दिवस रविवार को होने के कारण शनिवार को रेडवुड ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चो को प्रार्थना सभा में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अज्ञात वर्मा एवं प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी। अपने वक्तव्य में शिक्षक राकेश ने अपने उदगार व्यक्त किये। प्रधानाचार्य भास्कर ने डिस्कवरी ऑफ इंडिया से चाचा नेहरू कई प्रसंग बच्चो को बताये उनके जीवन की प्रेरक घटनाओ का भी वर्णन किया।
इस अवसर पर बालिका जूनियर एवं सीनियर खो -खो तथा बालक जूनियर व् सीनियर क्रिकेट मैच भी खेला गये। बालिका जूनियर में ब्लू प्रथम, येलो दुतीय रेड तृतीय तथा जूनियर क्रिकेट में ग्रीन व् रेड हाउस ने आगे नाक आउट मुकाबले जीते। सीनियर खो- खो में येलो हाउस व् ग्रीन हाउस ने अपने नाक आउट मुकाबले जीते। सीनियर खो-खो व् सीनियर क्रिकेट के फाइनल ३० नवम्बर को खेले जायेगे। इस अवसर पर खेल शिक्षक अर्पित के साथ ही खो- खो प्रशिक्षिका विजय लक्ष्मी एवं रश्मि का निर्देशन सराहनीय रहा।